Thursday, July 6, 2017

E-Mailer


                                                टेस्टी इंडियन रेसिपी
   

टेस्टी इंडियन रेसिपी पोहा बनाने के लिए हम सबसे पहले पोहा   
को भिगोते हैं फिर  हम कढाही में प्याज़,टमाटर, मूंगफली,मिर्च    garnished poha recipe in hindi
पोहा मसाला नमक नींबू रस और चीनी डाल देते हैं उसके बाद
उसमे पोहा मिला देते हैं ,टेस्टी इंडियन रेसिपी पोहा हम ऑनलाइन भी देखकर बना सकते हैं
                       

टेस्टी इंडियन रेसिपी टमाटर पास्ता बनाने की विधि
टेस्टी इंडियन रेसिपी टमाटर पास्ता बनाने के लिए हम सबसे
tamatar pasta recipe,red sauce pasta in hindi,yummy pastaपहले पास्ता को उबाल लेते हैं उसके बाद हम टोमेटो सॉस बनाते हैं या फर रेडीमेड भी इस्तेमाल कर सकते हैं उसके बाद उसमेपास्ता डाल देते हैं टेस्टी इंडियन रेसिपी टोमेटो पास्ता तैयार है  








टेस्टी इंडियन रेसिपी छोले चावल
छोले चावल बनाने के लिए हम सबसे पहले रात भर छोलो
yummy chhole bnane ki vidhi
को भिगो देते हैं और सुबह उबाल लेते हैं उबलने के बाद हम
उसमे जीरा,प्याज़,टमाटर छोले का मसाला नमक हल्दी डाल  
कर छोंक लेते हैं उसके बाद हम चावल बनाते हैं चावल बनाने 

के लिए हम चावल को धोकर साफ कर लेते हैं उसके बाद कुकर
 में थोड़ा सा तेल डालकर जीरा,बड़ी इलाइची,छोटी इलाइची,
कालीमिर्च लौंग और नमक डालकर पानी डाल देते हैं उसके बाद चावल और चावल का दुगना पानी डालकर कुकर में 1सिटी लगवा लेते हैं


टेस्टी इंडियन रेसिपी सोयाबीन चाप बनाने की विधि 

  • सोयाबीन चाप बनाने के लिए सबसे पहले हम सोयाबीन 
  • को गरम तेल में तल लेते हैं उसके बाद सोयाबीन को छोटे
  • छोटे टुकड़ो में काट लेते हैं उसके बाद उसकी ग्रेवी तैयार    
  • कर लेते हैं फर ग्रेवी में सोयाबीन के टुकड़ो को डाल देते हैं
  • 5 मिनट मेटेस्टी इंडियन रेसिपी सोयाबीन चाप गरमा
  • गरम तैयार है 


टेस्टी इंडियन रेसिपी भरवा भिंडी बनाने के लिए सबसे
पहले भिंडी को बीच में से काट लेते है उसके बाद उसमे
yummy bhindi bnane ki vidhiमिर्च,नमक,अमचूर,धनिया,गरम मसाला बनाकर
भिंडी में भर देते है उसके बाद भिंडी को गरम तेल
में डालकर बना लेते हैं










टेस्टी इंडियन रेसिपी ब्रेड रोल बनाने की विधि 
garama garma tasty bread rollटेस्टी इंडियन रेसिपी ब्रेड रोल बनाने के लिए सबसे
पहले हम आलू उबलते हैं उसके बाद उसको मैश
करके नमक,मिर्च,गरम मसाला डालते हैं उसके                         बाद ब्रेड लेते हैं उसको पानी में भिगोकर निचोड़कर
उसमे आलू भर देते हैं उसके बाद ब्रेड रोल को तेल
डालकर तल देते हैं हमारे गरमा गरम ब्रेड रोल तैयार है