Thursday, September 7, 2017

टेस्टी इंडियन रेसिपी भरवा करेला


टेस्टी इंडियन रेसिपी भरवा करेला 
पूर्व तैयारी का समय=10 मिनट
पकाने का समय =20मिनट
कुल समय = 30 मिनट  


ingredients of karele, bharwa karela bnane ki vidhi,bharwa karela,kerele ki recipes,karela recipe in hindiसामग्री
    करेले ( छोटे छोटे )  500 ग्राम
    तेल  =4 चमच्च
    हींग  =1 चुटकी 
    जीरा = आधा छोटी चम्मच
    प्याज़=2
    हल्दी पाउडर = आधा छोटी चम्मच
    धनियाँ पाउडर =2 छोटी चम्मच
    सोंफ पाउडर =2 छोटी चम्मच
    अमचूर पाउडर = 1 छोटी चम्मच
    लाल मिर्च पाउडर = आधा छोटी चम्मच
    नमक  स्वादानुसार


Bharwa Karela Recipe In Hindi बनाने की विधि
  • Bharwa Karela Recipe  बनाने के लिए करेलों को अच्छी तरह धो लीजिये. चाकू की सहायता से 
  • खुरच कर छील लीजिये. छीलन में छोटी आधा चम्मच
  • karele me bharne wala masala,ingredients of karele, bharwa karela bnane ki vidhi,bharwa karela,kerele ki recipes,karela recipe in hindi नमक डाल कर 15 मिनिट के लिये रख दीजिये.
  •  Karela को साइड से काटें लेकिन उसका दूसरा साइड
  • जुड़ा रहे. अब चाकू की सहायता से करेले के अन्दर
  • से बीज और गूदा प्लेट में निकाल लें छिले हुये करेले
  • दुबारा धो लें सारे करेले इसी तरह तैयार कर लीजिये.और
  • छिले हुए करेलो को हल्की भाप लगा लो ताकि  
  • करेले(Bharwa Karela In Hindi) जल्दी पक जाये अब छीलन को पानी से अच्छी 
  • krele me masala bharte huye,ingredients of karele, bharwa karela bnane ki vidhi,bharwa karela,kerele ki recipes,karela recipe in hindi
  • तरह 2-3 बार धो कर पानी को निचोड़ दीजिये.  छोटी
  • कढ़ाई में 1 टेबिल स्पून तेल डाल कर गरम करिये. 
  • गरम तेल में हींग और जीरा डालिये, जीरा भुनने के बाद
  • उसमे प्याज़ को बारीक़ काट कर डाल दो उसको हल्का
  • ब्राउन होने तक भून लो उसके बाद  हल्दी पाउडर, धनियाँ 
  • पाउडर सोंफ पाउडर डालिये. 2 - 3 बार चमचे से चलाकर
  • भूनिये,  इस मसाले में करेले से निकला हुआ गूदा, छीलन
  • अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डाल दीजिये
  • मसाले को चमचे से चलाकर 10 मिनिट तक भूनिये. यह   
  • (Karela In English)
  •  
  • process of bharwa karela,ingredients of karele, bharwa karela bnane ki vidhi,bharwa karela,kerele ki recipes,karela recipe in hindi
  • भुना हुआ मसाला करेलों में भरने के लिये तैयार है.अब
  • करेले को हल्का सा निचोड़ लो ध्यान रहे की करेले टूटे नहीं 
  • अब करेलो में मसाला भरिये.और धागे से बांध दो ताकि
  • करेलो में से भरा हुआ मसाला नहीं निकले और उन्हें
  • पलटने में भी आसानी हो,कढ़ाई में 3 टेबिल स्पून तेल
  • डाल कर गरम कीजिये. मसाले भरे हुये करेले तेल मे लगायें
  • और ढक्कन से ढककर 6 -7 मिनिट तक मीडियम गैस फ्लेम 
  • पर पकाइये, ढक्कन खोलिये, करेलों को पलटिये और अब
  • दुबारा ढक दीजिये, फिर से 5- 6 मिनिट तक करेले पकाइये,
  • garama garam tasty karela,ingredients of karele, bharwa karela bnane ki vidhi,bharwa karela,kerele ki recipes,karela recipe in hindi
  • ढक्कन खोलिये और करेलों को देखें जिस सतह पर
  • वे न सिके हो उसे नीचे की तरफ करके सेकें, सिके (Karela Recipe)
  • हुये करेले साइड कर दीजिये और कम सिके करेले
  • बीच में कर दीजिये करेले ब्राउन होने तक पलट पलट
  • कर सेक लीजिये, भरवां करेले तैयार हैं.
सजावट के लिए
करेलों को प्लेट या बाउल में निकाल कर सजा लीजिये
सुझाव
आप सरसों का तेल इस्तेमाल करते हैं तो करेले सरसों के तेल में ही बनाईये, सरसों के तेल से बने करेले और भी अधिक स्वादिष्ट होते हैं.

हेल्थ बेनिफिट ऑफ़ करेला
वजन घटने में हेल्प करता है
डैंड्रफ को ख़तम करता है
खून साफ करता है
अस्थमा में हेल्प करता है
गठिया में फायदेमंद होता है
पिंपल को हटाता है
खाने को पचाने में हेल्प करता है
डाइबिटीज़ को दूर करता है
पीलिया की बीमारी को खत्म करता है 

टेस्टी इंडियन रेसिपी चिल्ली पोटेटो

टेस्टी इंडियन रेसिपी चिल्ली पोटेटो

तैयारी का समय : 5-10 मिनट
खाना पकाने के समय : 20-25 मिनट
कुल समय  : 30 मिनट
खाना पकाने का स्तर : मध्यम
ingredients of patoto,chilli patoto recipes,recipes of chilli patoto,chilli patoto kese bnate hain,how to make chilli patoto in hindi
आवश्यक सामग्री
आलू    4 (mediam size)
कार्न फ्लोर 4 बड़े चम्मच                                   

ingredients of chilli,ingredients of patoto,chilli patoto recipes,recipes of chilli patoto,chilli patoto kese bnate hain,how to make chilli patoto in hindiहरी मिर्च  2 (बारीक कटी हुई)
हरा प्याज  2 बड़े चम्मच (बारीक कटा हुआ)     
अदरक पेस्ट  1 छोटा चम्मच,
टोमैटो साॅस  2 बड़े चम्मच,
सोया सॉस   1 बड़ा चम्मच,
चिली सॉस  1/2 छोटा चम्मच,
सिरका  1 छोटा चम्मच,
शक्कर  1 छोटा चम्मच,
तेल   तलने के लिए
नमक  स्वादानुसार      

 

चिल्ली पोटैटो रेसिपी बनाने की विधि
Recipe Of Chilli Potato बनाने के लिए सबसे पहले आलू को
अच्छी तरह से धोकर छील लें और उनके लम्बे

chilli patoto recipes,ingredients of patoto,chilli patoto recipes,recipes of chilli patoto,chilli patoto kese bnate hain,how to make chilli patoto in hindi
पतले टुकड़े काट लेें। इसके बाद उन्हें कॉर्न फ्लोर   
में डाल कर अच्छी तरह से मिक्स कर लें, जिससे
उनके ऊपर कार्न फ्लोर की एक पर्त चढ़ जाए
अब कढ़ाई में तेल डालकर गरम करें तेल गरम 

होने पर उसमें आलू डालें और गोल्डेन ब्राउन होने
तक तल लें।
 

अब एक पैन लेकर उसे गैस पर गरम करें
उसमें दो बड़े चम्मच तेल डालें। तेल गरम होने
पर गैस धीमी कर दें और उसमें अदरक और हरी
मिर्च डाल कर थोड़ा सा भूनें। इसके बाद चिली सॉस
टोमैटो सॉस, सोया सॉस डालें और अच्छी तरह से
मिक्स कर लें।
 

अब 1/4 कप पानी में एक छोटा चम्मच कार्न फ्लोर 
garama garam chilli patoto,ingredients of patoto,chilli patoto recipes,recipes of chilli patoto,chilli patoto kese bnate hain,how to make chilli patoto in hindi
अच्छी तरह से घोल लें और उसे भी पैन में डाल कर
अच्छी तरह से मिक्स कर लें। उसके बाद पैन में शक्कर 
और नमक डालें और 2 मिनट तक पका लें।
अब पैन में तले हुये आलू,सिरका और हरा प्याज डालें

और चलाते हुए 2 मिनट तक पकायें। अब आपका चिली 
पोटैटो तैयार है।  गर्मा-गरम Honey Chilli Potato Recipe In Hindi  तैयार है।

सजावट के लिए 
 टेस्टी इंडियन रेसिपी honey चिल्ली पटोटो  रेसिपी को हम हरा धनिया बारीक़ काटकर सजा सकते हैं

 Crispyचिल्ली पटोटो रेसिपी के हेल्थ बेनिफिट 
  • चोट लगने पर आलू का प्रयोग करना चाहिए। कभी-कभी चोट लगने के बाद त्वचा नीली पड़ जाती है। नीले पडे जगह पर कच्चा आलू पीसकर लगाने से फायदा होता है।
  • झुर्रियों से बचाव के लिए आलू बहुत फायदेमंद होता है। झुर्रियों पर कच्चे आलू को पीसकर लगाने से झुर्रियां समाप्त होती हैं।
  • त्वचा की एलर्जी या फिर त्वचा रोग होने पर आलू का प्रयोग करना चाहिए। कच्चे आलू का रस लगाने से त्वचा रोग में फायदा होता है।
  • अगर अं‍तडियों से सडांध आ रही हो तो भुने हुए आलू का प्रयोग करना चाहिए। इससे पेट की कब्ज और अंतडियों की सडांध दूर होती है।
  • अम्लपित्त होने पर आलू का प्रयोग करन चाहिए। अम्लपित्त से बचाव के लिए आलू को सेंककर, उसका छिलका निकालकर, नमक और मिर्च के साथ खाने से फायदा होता है।
  • गुर्दे की पथरी होने पर आलू का प्रयोग करना चाहिए। पथरी के रोगी को केवल आलू खिलाकर और बार-बार अधिक पानी पिलाकर पथरी को निकाला जा सकता है।
  • आलू को गोला काटकर आंखों पर रखने से आंखों के आसपास की झुर्रियां समाप्त होती हैं।
  • चेहरे की रंगत के लिए आलू बहूत फायदेमंद होता है। आलू को पीसकर त्‍वचा पर लगाने से रंग गोरा हो जाता है।
  • आलू के रस को शहद में मिलाकर बच्चों को पिलाने से बच्चों का विकास अच्छे से होता है।

टेस्टी इंडियन रेसिपी पालक के पराठे

टेस्टी इंडियन रेसिपी पालक के पराठे
तैयारी का समय : 5-10 मिनट
खाना पकाने के समय : 20-25 मिनट  
कुल समय  : 30 मिनट
खाना पकाने का स्तर : मध्यम

सामग्री
Recipes for Palak Paratha  गेहूँ का आटा - 300 ग्राम                            
recipes for palak paratha,palak ka paratha,recipes of palak paratha,palak ke parathe in hindi,how to make palak paratha
पालक -   बारीक कटा हुआ 200 ग्राम
जीरा पाउडर - आधी छोटी चम्मच
नमक  स्वादानुसार
रिफाइन्ड तेल -एक टेबल स्पून आटे में डालने के लिये और पराठे सेकने के लिये




टेस्टी इंडियन रेसिपी पालक का पराठा बनाने की विधि
पालक पराठा टेस्टी होता है  ,पालक की डंडियाँ   
 तोड़कर साफ करके साफ पानी से अच्छी तरह 2 -3    
process of palak ka ata gundne ki vidhi,recipes for palak paratha,palak ka paratha,recipes of palak paratha,palak ke parathe in hindi,how to make palak paratha

बार धो लीजिये, धुले पत्ते किसी छलनी में  रख दीजिये
ताकि पत्तों से पानी निकल जाये 
अब पत्तों को बारीक काट लीजिये.
पालक को मिक्सी में बारीक़ पीस
लीजिये या हम पालक को उबाल कर भी पीस
सकते हैं अब आटे को छान लीजिये
और उसमें नमक, जीरा पाउडर, पालक और 1 चम्मच तेल डाल दीजिये.
पानी की सहायता से नरम आटा गूथ लीजिये.   
process of palak paratha,recipes for palak paratha,palak ka paratha,recipes of palak paratha,palak ke parathe in hindi,how to make palak paratha

Recipe of palak paratha
आटा गूथने के लिये आटे की मात्रा का आधा पानी लगता है
लेकिन इसमें पानी की मात्रा कम लगेगी क्योंकि पालक में
भी  पानी होता है.अब आटे से परांठे बनाइये, तवा गरम
कीजिये और आटे से थोड़ा सा आटा निकाल कर लोई बना
लीजिये और उसे अच्छे से गोल बेले  अब बेले हुये पराठे को
तवे पर रख दीजिये और तवे पर सेकिये. पराठे के दोनों तरफ  
butter wala yummy palak paratha,recipes for palak paratha,palak ka paratha,recipes of palak paratha,palak ke parathe in hindi,how to make palak paratha

चमचे से तेल लगाना है और कलछी की सहायता से दबाकर
खस्ता सेकना है सभी पराठे इसी तरह बना लीजिये.Palak Paratha in hindi भी देख सकते हैं
सजावट के लिए
आलू टमाटर की सब्जी, या आलू मटर की तरी वाली सब्जी के साथ या दही और चटनी के साथ परोसिये और मक्खन बटर के साथ खाइये
पालक के फायदे
  • वजन कम और ब्लड प्रेसर कंट्रोल करता है
  • हार्ट अटैक या दिल से जुडी बीमारियों को ठीक करता है
  • आँखों के लिए अच्छा होता है
  • गठिया के रोग में अच्छा रहता है
  • पेट की बीमारिया अल्सर, अपच, कब्ज दूर होती है
  • इसमें विटामिन c होता है
  • विटामिन k भी होता है जिससे हड्डिया मजबूत होती है
  • कैल्शियम की कमी को दूर करता है
  • पालक खाने से त्वचा स्वच्छ रहती है

टेस्टी इंडियन रेसिपी पनीर का पराठा

टेस्टी इंडियन रेसिपी पनीर पराठा
कुल समय= मिनट
तैयारी का समय= मिनट
बनाने का समय= मिनट
पकाने का स्तर मध्यम
आटा गूथने की सामग्री
 गेंहू का आटा 2 कप
 पानी लगभग 1 कप, आटा गूथने के लिए
Paratha Recipe में भरने लिए सामग्री 
पनीर 250 ग्राम
नमक स्वादानुसार       
ingredients of panir paratha,paneer paratha,paneer paratha recipes,paneer paratha recipes in hindi,how to make paneer paratha,paneer paratha in hindi
प्याज़=1 बारीक़ कटा हुआ
पिसी लाल मिर्च ½ छोटा चम्मच
 गरम मसाला ½ छोटा चम्मच
 हरी मिर्च 2-3
 कटा  हरा  धनिया 1 बड़ा चम्मच
 घी/ तेल 2-3 बड़े चम्मच, पराठा सेकने के लिए
 सूखा आटा लगभग 2 बड़ा चम्मच, पराठा बेलने के लिए


पनीर पराठा रेसिपी  बनाने की विधि
आटा गूथने की विधि
  1. एक कटोरे में आटा लें, इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी मिलाते   
    aata kese gunde,ingredients of panir paratha,paneer paratha,paneer paratha recipes,paneer paratha recipes in hindi,how to make paneer paratha,paneer paratha in hindi
    हुए नरम आटा गूथ लें. आटे में अच्छे से लोच देने के
  2. लिए उसमे एक चमच्च तेल दाल दे आटा गुथ जाने
  3. के बाद भी उसे थोड़ी देर अच्छे से मलें. गुथे आटे को 10
  4. मिनट के लिए ढककर रख दें.अब गुथे आटे की लोई बना ले


पनीर पराठा रेसिपी बनाने के लिए 


    panir paratha recipe,ingredients of panir paratha,paneer paratha,paneer paratha recipes,paneer paratha recipes in hindi,how to make paneer paratha,paneer paratha in hindi
  • Pneer Stuffed Paratha बनाने के लिए मिश्रण को अच्छे से मसल लीजिए.
  • हरी मिर्च का डंठल हटा कर और उसे अच्छे से धो
  • कर बारीक़ काट लें.अब कटी हरी मिर्च, प्याज़ 
  • हरा धनिया, नमक, लाल मिर्च पाउडर, और
  • गरम मसाला को पनीर में डालिए और सभी
  • सामग्री को आपस में अच्छे से मिलाइए.
  • अब एक लोई लीजिए, उसे सूखे आटे (परोथन)
  • की मदद से लगभग 3 इंच के गोले में बेलिए.
  • अब इसमें बिल्कुल हल्की सी तेल/घी की परत लगाइए.
  • अब इसके बीच में लगभग डेढ़ बड़ा चम्मच पनीर का  
    panir paratha recipes,ingredients of panir paratha,paneer paratha,paneer paratha recipes,paneer paratha recipes in hindi,how to make paneer paratha,paneer paratha in hindi
    मसाला रखिए और धीरे-धीरे इसको बंद करिए. पराठे
  • के अंदर भरावन एकसार फैलती है और सेकते समय
  • पराठे फूल जाते हैं.
  • अब परोथन की मदद से पराठे को लगभग 6 इंच के 
  • गोले में बेल लें.
  • अब तवा गरम करिए. तवे की सतह को ज़रा सा तेल/ घी
  • लगाकर चिकना करिए और इसके ऊपर पराठा रखिए.
  • तकरीबन 30-35 सेकेंड्स इंतजार करिए और पराठे को
  • पलट दीजिए. अब थोड़ा सा तेल/घी लगाकर पराठे को       
    yummy panir paratha,ingredients of panir paratha,paneer paratha,paneer paratha recipes,paneer paratha recipes in hindi,how to make paneer paratha,paneer paratha in hindi
    दोनों तरफ से मध्यम आँच पर सेक लीजिए इसी तरह से बाकी पराठे भी बनाए.(Paneer Paratha Recipe In Hindi taiyar hai).

सजावट के लिए
पनीर पराठे को दही या फिर अपनी पसंद के अचार और चटनी के साथ परोसे. अगर आप चाहें तो थोड़ा मक्खन भी सर्व कर सकते है पनीर पराठे के साथ.
 सुझाव

जितनी देर में एक पराठा तवे पर पड़ा है, आप दूसरा पराठा भर कर तैयार कर लें. इससे तवा खाली नही रहता है और समय की भी बचत होती है.
पनीर की हेल्थ बेनिफिट
  • पनीर प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, और कैल्शियम का बहुत अच्छा स्रोत है.
  • पनीर के पराठे बच्चों के लंच बॉक्स के लिए बहुत अच्छा विकल्प है.
  • इसको खाना भी बच्चों के लिए आसान होता है और यह पौष्टिक भी हैं
  • आप चाहें तो इसमें, घिसी गाजर, या फिर थोड़ा उबला आलू भी मिला सकते हैं
  • अपने बच्चे के स्वादानुसार. मैने पनीर के पराठे के साथ ताजी स्ट्रॉबेरी, और तिल कुटा भी रखा है
  • बच्चों के लंच बैग में.....आप अपने बच्चे के स्वाद के अनुसार फल और मीठा रख सकते हैं

टेस्टी इंडियन रेसिपी: केले की सब्जी

टेस्टी इंडियन रेसिपी : केले की सब्जी
 तैयारी का समय=5मिनट
पकाने का समय=10-15मिनट
कुल समय=20मिनट

 3 से 4 सदस्यों के लिए 

सामग्री
 
 कच्चे केले - 6                            
 तेल - 2 से 3 चमच्च                                                 

raw banana recipes,kachche kele ki sabji,kele ki sabji kese bnate hain,recipes of kela,kele ki recipe in hindi
 हरा धनिया - 2 से 3 चमच्च  (बारीक कटा हुआ) 
 जीरा - 1/2 छोटी चम्मच
 हींग - 1 चुटकी 

 हल्दी पाउडर - 1/3 छोटी चम्मच
 धनिया पाउडर - 1 छोटी चम्मच
  हरी मिर्च - 2 (बारीक कटी हुई)
  अदरक का पेस्ट - 1/2 छोटी चम्मच
 लाल मिर्च पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
 अमचूर पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच
 गरम मसाला - 1/4 छोटी चम्मच
 नमक स्वादानुसार

टेस्टी इंडियन रेसिपी केले की सब्जी  बनाने की विधि

  1. कच्चे केले की सब्जी बनाने के लिए कच्चे केलों
  2.  को धो लीजिए. केलों के दोनों ओर के डंठल काटकर  
    process of kele ki sabji,raw banana recipes,kachche kele ki sabji,kele ki sabji kese bnate hain,recipes of kela,kele ki recipe in hindi
  3. हटा दीजिए. केलों को छिलके सहित छोटे-छोटे टुकड़ों
  4. में काट लीजिए.पैन को गैस पर रख कर गरम कीजिए
  5. और इसमें 2 चमच्च तेल डाल दीजिए. तेल के गरम 
  6. होते ही गैस को धीमा करके तेल में जीरा, हींग, हल्दी
  7. पाउडर, धनिया पाउडर, हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट
  8. डालकर मसाले को थोड़ा सा भून लीजिए.इसके बाद
  9. मसाले में कटे हुए केले डाल दीजिए, साथ ही नमक
  10. और लाल मिर्च पाउडर भी डाल दीजिए. सभी सामग्री
  11. को अच्छे से मिक्स करते हुए 1 से 2 मिनिट तक भून
  12. लीजिए ताकि केला पर मसाले की परत अच्छे से चढ़  
    recipes of kele ki sbji,raw banana recipes,kachche kele ki sabji,kele ki sabji kese bnate hain,recipes of kela,kele ki recipe in hindi
  13. जाए. फिर सब्जी को ढककर  3 से 4 मिनिट मध्यम आंच पर पकने दीजिए.4 मिनिट होने पर पैन का ढक्कन हटाकर सब्जी चैक कर लीजिए और सब्जी को चला लीजिए. इसके बाद सब्जी को फिर से ढककर 3 से 4 मिनिट के लिए पकने दीजिए. बीच-बीच में सब्जी को चला लीजिए. 3 से 4 मिनिट बाद फिर से  
    garama garam kache kele ki sbji,raw banana recipes,kachche kele ki sabji,kele ki sabji kese bnate hain,recipes of kela,kele ki recipe in hindi
  14. सब्जी को चैक कर लीजिए, केले नरम हो गए हैं
  15. और सब्जी पक चुकी है. सब्जी में अमचूर पाउडर,
  16. गरम मसाला और हरा धनिया डाल कर अच्छे से 
  17. मिला लीजिए. सब्जी को पकने में लगभग 12 मिनिट का समय लग जाता है.
  18. कच्चे केले की सूखी सब्जी बनकर तैयार है.
  19. कच्चे केले की सब्ज़ी की रेसिपी हिंदी में भी देख सकते हैं
सजावट के लिए
 कच्चा केला सब्ज़ी को एक प्याले में निकाल लीजिए और हरे धनिये से गार्निश कर लीजिए. कच्चे केले की स्वादिष्ट सूखी सब्जी को परांठे, चपाती या चावल किसी के भी साथ परोसिए और खाइए. 

Banana Sabzi के हेल्थ बेनिफिट
  • बैक्‍टीरिया से करें बचाव
  • एनीमिया से बचाए
  • PCOS ठीक करने में मददगार
  • यह पेट की बीमारी ठीक करते हैं
  • फ्री रैडिकल्‍स से लड़ने के लिये एंटीऑक्‍सीडेंट होते हैं
    यह प्राकृतिक रूप से डिप्रेशन को कम करते हैं
  • मधुमेह रोगियों के लिये फायदेमंद
  • पाचन तंत्र को करता है मजबूत






 

 

टेस्टी इंडियन रेसिपी भरवा तोरई

टेस्टी इंडियन रेसिपी भरवा तोरई(Turai)
तैयारी का समय=मिनट
कुल समय= मिनट
पकाने का समय= मिनट
6 लोगों के लिये.
Turai Vegetable की सामग्री

    तोरई -500 ग्राम
    तेल - 3-4 टेबिल स्पून          
ingredients of bhrwa torai,turai vegetable,bharwa torai ki sabji,bharwa torai in hindi,how to make bharwa torai,turai recipes,turai recipe
    हींग - एक चुटकी
    हल्दी पाउडर -आधा छोटी चम्मच
   जीरा पाउडर -आधा छोटी चमच्च   
   अमचूर पाउडर -आधा छोटी चम्मच
    गरम मसाला - एक चौथाई छोटी चम्मच
    नमक  स्वादानुसार
   जीरा- 1/4 छोटी चम्मच
    सोंफ पाउडर - 2 छोटी चम्मच
    धनियां पाउडर - 2 छोटी चम्मच
    लाल मिर्च पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच


  टेस्टी इंडियन रेसिपी भरवा तोरई(Ridge Gourd Recipe) बनाने की विधि
तोरइयों को अच्छी तरह धो लें. अब इनको चाकू से छील
लीजिये और दोनों ओर से डन्ठल काट लीजिये. छीलने के
how to make bharawa torai ki sabji in hindi,ingredients of bhrwa torai,turai vegetable,bharwa torai ki sabji,bharwa torai in hindi,how to make bharwa torai,turai recipes,turai recipe
बाद तोरइयों को बीच में से  इस तरह काट लीजिये कि वह
दूसरी तरफ से जूड़ी रहेंअब सारे मसाले   हल्दी पाउडर,
मिर्ची पाउडर ,नमक,सोंफ ,धनिया पाउडर,गरम मसाला
पाउडर,अमचूर,जीरा पाउडर एक प्लेट में निकाल कर
मिला लीजिये. कटी हुई तोरइयोंमें थोड़ा थोड़ा मसाले
भरते जायें. मसाला इतना भरें कि यह मसाला सारी
तोरइयों(Turi) में भर जाये कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें.
गरम तेल में हीग और जीरा डाल दीजिये. मसाले भरी
तोरइयों को तेल में डाल दें और 5 मिनिट ढक कर पकने
दीजिये. ढक्कन खोलें, तोरइयों को चिमटे की सहायता
से पलटें. 2 मिनिट और ढककर पकालें. अब ढक्कन
खोलकर देखें कि बीच में रखी तोरई पक गयीं हैं, यदि
नहीं पकी हों तो पलट कर 1-2 मिनिट और पकालें.
पकी हुई तोरई प्याले में निकाल कर रखें, और किनारे
लगी हुई तोरइयों(Turai Recipe In Hindi) को बीच में कर दें. 1-2 मिनिट तक
bharawa torai recipes,ingredients of bhrwa torai,turai vegetable,bharwa torai ki sabji,bharwa torai in hindi,how to make bharwa torai,turai recipes,turai recipe
पलट कर पकायें और प्याले में निकाल लीजिये.भरवां
तोरई तैयार है. गरमा गरम भरवां तोरई की सब्जी परांठे,
नान और चपाती किसी के साथ परोसिये और खाइये.



सजावट के लिए
हम टेस्टी इंडियन रेसिपी भरवा तोरई को एक प्लेट में निकालकर हरे धनिया की पत्तियों के साथ सजा सकते हैं
                                                     
yummy torai ki sabji,ingredients of bhrwa torai,turai vegetable,bharwa torai ki sabji,bharwa torai in hindi,how to make bharwa torai,turai recipes,turai recipe










हेल्थ बेनिफिट ऑफ़ भरवा तोरई 

 1. तोरई के टुकड़ों को छाया में सुखाकर कूट लें 
   इसके बाद इन टुकड़ों को नारियल के तेल में चार दिन तक डालकर रखें 
   फिर इसे उबालें और छानकर बोतल में भर लें 
   इस तेल से सिर की मालिश करने से बाल काले हो जाते हैं
2. तोरई के पत्तों को पीस लें | यह लेप कुष्ठ पर लगाने से लाभ मिलता है
3. तोरई की सब्जी के सेवन से कब्ज दूर होती है और बवासीर में आराम मिलता है
4. तोरई पेशाब की जलन और पेशाब की बिमारी दूर करने में लाभकारी है
5. तोरई की जड़ को ठन्डे पानी में घिसकर फोड़े की गाँठ पर लगाने से जल्दी ही गाँठ ख़त्म होने लगती है
6. तोरई के सेवन से घुटनों के दर्द में आराम मिलता है

दाल मखनी रेसिपी

टेस्टी इंडियन रेसिपी दाल मखनी
     चार - पाँच लोगों के लिये.
    
कुल   समय - 30 मिनिट
     तैयारी का समय =5 मिनट 

सामग्री Dal Makhani Recipe
    काले साबुत उरद - 100 ग्राम      
ingredients of dal makhani,dal makhani,dal makhani recipes,how to make daal makhani recipes,makkhan wali dal,dal makhani in hindi
    राजमा  - 50 ग्राम
    खाना सोडा -1/4 छोटी चम्मच
    टमाटर - 4
    हरी मिर्च -2-3
    अदरक — 2 इंच का टुकड़ा
    क्रीम या मक्खन - 2-3 टेबल स्पून
    हींग — 1-2 चुटकी
    जीरा — 1/2 छोटी चम्मच
    हल्दी पाउडर —एक चौथाई छोटी चम्मच
    लाल मिर्च पाउडर — एक चौथाई छोटी चम्मच
    गरम मसाला — एक चौथाई छोटी चम्मच से कम
    नमक — स्वादानुसार
    हरा धनियाँ — आधा छोटी कटोरी ( बारीक कटा हुआ )
टेस्टी इंडियन रेसिपी दाल मखनी बनाने की विधि
  • Tasty Indian Recipe (dal makhani recipe in hindi) बनाने के
  •  लिए उरद और राजमा को धो कर 8 घंटे या पूरी रात
  • पानी में भिगो दीजिये.दालों में से पानी निकाल 
  • kale sabut udad and rajna ubalne ki vidhi,ingredients of dal makhani,dal makhani,dal makhani recipes,how to make daal makhani recipes,makkhan wali dal,dal makhani in hindiदीजिये, धोइये, दाल कुकर में डालिये, खाना सोडा
  • और नमक डाल कर 2 1/2 कप  पानी के साथ
  • उबालने रख दीजिये.  कुकर में सीटी आने के बाद गैस
  • धीमी कर दीजिये और दाल को 5-6 मिनट धीमी
  • आग पर पकने दीजिये, आग बन्द कर दीजिये
  • टमाटर, हरी मिर्च और आधा अदरक छीलकर, धोकर
  • मिक्सी से बारीक पीस लीजिये.आधा अदरक कद्दूकस
  • लीजिये.कढ़ाई में घी डाल कर गरम करिये, हींग और जीरा,डाल दीजिये. जीरा, भुनने के बाद अदरक, हल्दी पाउडर    
  • dal makhni kese bnate hain,ingredients of dal makhani,dal makhani,dal makhani recipes,how to make daal makhani recipes,makkhan wali dal,dal makhani in hindiधनियाँ पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डाल कर चमचे से चलाइये.  इस मसाले में टमाटर, हरी मिर्च का पेस्ट और क्रीम डाल दीजिये. चमचे से चलाते हुये तब तक भूने जब तक कि मसाले के ऊपर तेल तैरने लगे.
  • इस भुने हुये मसाले में कुकर खुलने पर दाल मिला दीजिये. आप दाल को जितना गाड़ा या पतला रखना चाहते है, आवश्यकतानुसार पानी मिला दीजिये. 
  • उबाल आने के बाद 3-4 मिनिट तक पकाइये, 
  • आग बन्द कर दीजिये और गरम मसाला और
  • आधा हरा धनियां डाल कर मिला दीजिय़े. दाल मखनी(Dal Makhani In Hindi) तैयार है.
सजावट के लिए  
dal makhni protin and vitamin wali,ingredients of dal makhani,dal makhani,dal makhani recipes,how to make daal makhani recipes,makkhan wali dal,dal makhani in hindi

दाल मखनी रेसिपी को प्याले में निकालिये, हरे धनियां और मक्खन ऊपर से डालकर सजाइये.  गरमा गरम दाल मखनी को नान, पराठे, चपाती एवं चावल किसी के साथ परोसिये और खाइये.

सुझाव

  • यदि आप प्याज और लहसुन पसंद करते हैं, तो Kali Dal Recipe  में हीग जीरा भुनने के बाद, एक प्याज और 5-6 कली लहसुन की लेकर पेस्ट बना लीजिये,  मक्खन में जीरा भूनने के बाद, प्याज और लहसन डालकर हल्का गुलाबी होने तक भून लीजिये
  • पिसे गरम मसाले की जगह साबुत गरम मसाले (8 काली मिर्च, 3 लोंग, 2 बड़ी इलाइची छीलकर और 1 इंच दालचीनी का टुकड़ा) दरदरे कूट कर , मसाला भूनते समय डालकर भून लेंगे, साबुत मसाले का स्वाद दाल मखनी में बहुत अच्छा आता है.

हेल्थ बेनिफिट ऑफ़ दाल मखनी
  • काली दाल या उरद दाल से हमें भरपूर मात्र में protein मिलता है.
  • राजमा से हमें protein के साथ-साथ vitamins भी मिलता है. इसलिए राजमा हमारी किडनी के लिए बहुत फायदेमंद होता है.
 

टेस्टी इंडियन रेसिपी पिज़्ज़ा

  टेस्टी इंडियन रेसिपी पिज़्ज़ा 
तैयारी का समय=5 मिनट
पकाने का समय=15 मिनट
कुल समय=20मिनट
सर्विंग का समय=5 मिनट

सामग्री
 मैदा - 2 कप                                
restaurent near me,pizza online,how to make pizza recipe,pizza recipes,pizza recipes in hindi
ओलिव ओइल - 2 टेबल स्पून
नमक - स्वादानुसार
चीनी - 1 छोटी चम्मच
इन्सटैंट ड्राई एक्टिव  यीस्ट (Instant Yeast) - 1 छोटी चम्मच

   




पिज्जा टापिंग(Pizza Toppings) करने के लिये: -
 शिमला मिर्च - 1                                          

veggie pizza,pepperoni pizza,restaurent near me,pizza online,how to make pizza recipe,pizza recipes,pizza recipes in hindi
 स्वीट कार्न -  3
 पिज्जा सास - आधा कप        

 मोजेरीला चीज - आधा कप
 प्याज़=2-3
 टमाटर =2 
गाजर=2-3 


टेस्टी इंडियन रेसिपी पिज़्ज़ा बनाने की विधि
deep dish,coupen pizza,restaurent near me,pizza online,how to make pizza recipe,pizza recipes,pizza recipes in hindi

मैदा को किसी बर्तन में छान कर निकाल लीजिये. ड्राई इन्सटेन्ट यीस्ट, ओलिब ओइल, नमक और चीनी डालकर मिलाइये.सारी चीजों को अच्छी तरह मिलाइये. और गुनगुने पानी की सहायता सेचपाती जैसा आटा गूथिये आटा लगाने के बाद, आटे को 5-7 मिनिट तक मसल मसल प्याले में घी लगाकर, 2 घंटे के लिये ढककर गरम जगह पर रख दीजिये, इतनी देर में आटा फूल कर दुगना हो जाता है. आटा पिज्जा बनाने के लिये तैयार है.
Cheese Pizza के लिये टापिंग तैयार करते हैं

  • शिमला मिर्च को काट कर बीज हटा दीजिये और 
    prepared pizza,restaurent near me,pizza online,how to make pizza recipe,pizza recipes,pizza recipes in hindi
  •  लम्बाई में पतला पतला काट लीजिय बेबी कार्न
  •  को  गोल आधा सेमी. के टुकड़े काट लीजिये,
  • और सब्जियों को तवे पर डालकर 2 मिनिट चमचे
  •  से चलाते हुये हल्की सी नरम कर लीजिये,या कूकर 
  •   में 1 सीटी लगा लीजिये पिज्जा के लिये आधा आटा
  • तोड़कर ले लीजिये और गोल लोई बनाइये लोई को
  •  सूखे मैदा की सहायता से 10-12 इंच के व्यास में 1/2
  •  सेमी. मोटा पिज्जा बेल कर तैयार कीजिये.  
  • गैस पर तवा या पैन रखकर हल्का गरम कीजिये, पैन यदि नानस्टिक नहीं है तब पैन के ऊपर थोड़ा सा तेल लगाकर पिज्जा सेकने के लिये डालिये, और ढककर 2 मिनिट या पिज्जा के नीचे की ओर से हल्का ब्राउन होने तक सेक लीजिये. आग धीमी ही रखिये.
    पिज्जा को पलटिये, गैस धीमी कर दीजिये और Deep Dish पिज्जा के ऊपर टापिंग कीजिये. सबसे पहले पिज्जा के ऊपर सॉस की पतली सी लेयर लगाइये, और अब शिमला मिर्च और बेबी कार्न थोड़ी थोड़ी दूर पर लगा दीजिये सब्जियों के ऊपर मोजेरिला चीज
  •  डाल दीजिये.
  • पिज्जा को ढककर 5-6 मिनिट तक धीमी 
  • गैस पर सिकने दीजिये 
    pizza near me,pizza,restaurent near me,pizza online,how to make pizza recipe,pizza recipes,pizza recipes in hindi
  • चीज के मेल्ट होने और नीचे की ओर से पिज्जा बेस के ब्राउन होने तक सेक लीजिये. पिज्जा को हर 2 मिनिट में चैक करते रहिये. बहुत ही अच्छा Family Pizza बनकर तैयार है, पिज्जा के ऊपर टमाटर सॉस डाल दीजिये और काटिये. गरमा गरम पिज्जा सर्व कीजिये और खाइये.
सजावट के लिए
पिज़्ज़ा को सजाने के लिए हम टोमेटो से घर पर बनाई सॉस डालकर सजा सकते है या फिर पिज़्ज़ा के ऊपर चीज़ डालकर सजाये 
हेल्थ बेनिफिट ऑफ़ पिज़्ज़ा
  1. पिज्‍जा बेस के लिये गेहूं के आटे से बना बेस बनाये
  2. टमैटो सॉस की जगह पर घर पर बनाए गए ताजे
  3. टमाटर का प्रयोग करें। साथ ही ऊपर से डालने के
  4. लिये मशरूम, पालक, रंग-बिरंगे शिमला मिर्च, पनीर, टोफू का प्रयोग करें,
  5. जिसमें अधिक मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है।

टेस्टी इंडियन रेसिपी आलू का पराठा

तैयारी का समय= मिनट
कुल समय =  40 मिनिट
पकाने का स्तर=मध्यम
आलू पराठा सामग्री 
गेहूं का आटा — 400 ग्राम
तेल - 1 टेबल स्पून
स्टफिंग के लिये:
आलू — 400 ग्राम                                
ingredients of aloo paratha,aloo ka paratha,paratha recipes,aloo ka paratha in hindi,aloo ka paratha banane ki vidhi
लाल मिर्च पाउडर — एक् चौथाई छोटी चम्मच
गरम मसाला — एक चौथाई छोटी चम्मच
अमचूर पाउडर — एक चौथाई छोटी चम्मच
हरी मिर्च — 2
धनिया पाउडर एक चमच्च
कसूरी मेथी- एक चमच्च 
प्याज़ एक बारीक़ कटी हुई
हरा धनियाँ — 2 -3 टेबल स्पून बारीक हुआ
नमक — स्वादानुसार
रिफाइन्ड तेल या देशी घी — परांठे में लगाने के लिये

टेस्टी इंडियन रेसिपी Aloo Paratha Recipe In Hindi बनाने की विधि 
आलू पराठा रेसिपी के लिए  सबसे पहले हम आलुओं को उबालते हैं, कुकर में आलू
और एक गिलास पानी डालकर गैस पर रखिये और 2 -3    
ata gundne ki vidhi in hindi,ingredients of aloo paratha,aloo ka paratha,paratha recipes,aloo ka paratha in hindi,aloo ka paratha banane ki vidhi
सीटी आने के बाद गैस बन्द कीजिये और कुकर का प्रेशर खतम होने के बाद कुकर से आलू निकाल लेंगे.
आटे को छान लीजिये फिर आटे में 2 छोटी चम्मच घी या तेल डालिये और नमक एक चौथाई छोटी चम्मच डालकर मिला लीजिये. पानी की सहायता से नरम आटा गूथिये.
गुथे आटे को सैट होने के लिये 15-20 मिनिट के लिये ढककर रख दीजिये. उबाले हुये आलुओं को ठंडा करके छीलिये और उन्हैं बड़ी चमच्च की सहायता से बारीक़ फोड़ लीजिये  इसमें नमक, लाल मिर्च, गरम मसाला, अमचूर पाउडर, धनियाँ पाउडर, हरी मिर्च, कसूरी मेथी  और हरा धनियाँ डाल लीजिये.  मसाले को अच्छी तरह आलुओं में मिला लीजिये.  यह आलू की पिठ्ठी पराँठे(Paratha) में भरने के लिये तैयार हैं.

  • recipes of aloo paratha,ingredients of aloo paratha,aloo ka paratha,paratha recipes,aloo ka paratha in hindi,aloo ka paratha banane ki vidhi
तवा रखिये, तवा गरम होने पर, तवे पर थोड़ा सा तेल लगाइये और अब बेला हुआ पराँठा गरम तवे पर डालिये, परांठा नीचे से सिकने
पर पलटिये,  दूसरी तरफ से सिकने पर ऊपर की ओर तेल लगाइये.
और परांठे को पलट कर दूसरी ओर भी तेल लगाइये. चमचे या कलछी से चारों ओर हल्का दबाव देते हुये परांठे को दोनों तरफ खस्ता, ब्राउन चित्ती आने तक सेकिये.  इसी तरह से सारे पराँठे सेक लीजिये.  पराँठे (paratha recipe) तैयार हैं.

सजावट के लिए                 
aloo ke yummy parathe with butter,ingredients of aloo paratha,aloo ka paratha,paratha recipes,aloo ka paratha in hindi,aloo ka paratha banane ki vidhi

ये पराँठे आप मक्खन, हरे धनिये की चटनी या दही के साथ परोसिये और खाइये.





 आलू के हेल्थ बेनिफिट 
बेरी-बेरी
बेरी-बेरी का सरलतम् सीधा-सादा अर्थ है-”चल नहीं सकता” इस रोग से जंघागत नाड़ियों में कमजोरी का लक्षण विशेष रूप से होता है। आलू पीसकर या दबाकर रस निकालें, एक चम्मच की मात्रा के हिसाब से प्रतिदिन चार बार पिलाएं। कच्चे आलू को चबाकर रस निगलने से भी यह लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
रक्तपित्त
यह रोग विटामिन “सी” की कमी से होता है। इस रोग की प्रारिम्भक अवस्था में शरीर एवं मन की शक्ति कमजोर हो जाती है अर्थात् रोगी का शरीर निर्बल, असमर्थ, मन्द तथा पीला-सा दिखाई देता है। थोड़े-से परिश्रम से ही सांस फूल जाती है। कच्चा आलू रक्तपित्त को दूर करता है।
 त्वचा की झुर्रियां
सर्दी से ठंडी सूखी हवाओं से हाथों की त्वचा पर झुर्रियां पड़ने पर कच्चे आलू को पीसकर हाथों पर मलना गुणकारी हैं। नींबू का रस भी इसके लिए समान रूप से उपयोगी है। कच्चे आलू का रस पीने से दाद, फुन्सियां, गैस, स्नायुविक और मांसपेशियों के रोग दूर होते हैं।
गौरवर्ण, गोरापन
आलू को पीसकर त्वचा पर मलने से रंग गोरा हो जाता है।
आंखों का जाला एवं फूला
कच्चा आलू साफ-स्वच्छ पत्थर पर घिसकर सुबह-शाम आंख में काजल की भांति लगाने से पांच से छ: वर्ष पुराना जाला और चार वर्ष तक का फूला तीन महीने में साफ हो जाता है।
मोटापा
आलू मोटापा नहीं बढ़ाता है। आलू को तलकर तीखे मसाले घी आदि लगाकर खाने से जो चिकनाई पेट में जाती है, वह चिकनाई मोटापा बढ़ाती है। आलू को उबालकर या गर्म रेत अथवा गर्म राख में भूनकर खाना लाभकारी है। सूखे आलू में 8.5 प्रतिशत प्रोटीन होता है जबकि सूखे चावलों में 6-7 प्रतिशत प्रोटीन होता है। इस प्रकार आलू में अधिक प्रोटीन पाया जाता है।  जैसी प्रोटीन होती है। बड़ी  आलू की प्रोटीन बूढ़ों के लिए बहुत ही शक्ति देने वाली और वृद्धावस्था की कमजोरी दूर करने वाली होती है।
बच्चों का पौष्टिक भोजन
आलू का रस दूध पीते बच्चों और बड़े बच्चों को पिलाने से वे मोटे-ताजे हो जाते हैं। आलू के रस में मधु मिलाकर भी पिला सकते हैं।

सूजन
कच्चे आलू को सब्जी की तरह काट लें। जितना वजन आलू का हो, उसके लगभग 2 गुना पानी में उसे उबालें। जब मात्र एक भाग पानी शेष रह जाए तो उस पानी से चोट से उत्पन्न सूजन वाले अंग को धोकर सेंकने से लाभ होगा।

टेस्टी इंडियन रेसिपी चिल्ली सोया चंक्स

खाना पकाने के समय : 20-25 मिनट
कुल समय  : 30 मिनट
खाना पकाने का स्तर : मध्यम
Soya Chilli Chunks सामग्री  
 100  ग्राम सोया बीन को 10-15 मिनट तक भिगोकर रखे 
और हर चन्क को आधा आधा काट ले
चिरी हुई 2 हरी  मिर्च
तेल 2 बड़े चमचा                                                
ingredients of soya chilli sauce,soya chilli chunks recipe,recipes of soya chunks,soyabean banane ki vidhi,soyabin in hindi,how to make soyabean
जीरा  1 बड़ा चमच्च 
अदरक,लहसुन का पेस्ट  1 बड़ा  चमच्च
 2
प्याज़  कटी हुई
हरी शिमला मिर्च कटी हुई
लाल मिर्च पाउडर 1/2 चमच्च
हल्दी 1/2 चमच्च
धनिया पाउडर  1/2 चमच्च
नमक स्वादानुसार 
रेड चिल्ली सॉस 1 बड़ा चमचा
टोमाटो कैचप 2 बड़े चम्मच 

टेस्टी इंडियन रेसिपी सोयाबीन चंक्स बनाने की विधि     
सोया चिल्ली रेसिपी बनाने के लिए एक नॉन स्टिक पैन में तेल गरम करें,
तेल गरम होने के बाद हम उसमे भीगा
हुआ सोयाबीन फ्राई कर लेते हैं Soyabin Recipe                 
fry soya chunks,ingredients of soya chilli sauce,soya chilli chunks recipe,recipes of soya chunks,soyabean banane ki vidhi,soyabin in hindi,how to make soyabean

को किसी बर्तन में निकाल लेते हैं अब
बचे हुए तेल में जीरा डाल देते हैं जीरा
हल्का ब्लैक होने तक भुने उसके बाद
प्याज़ डालकर बेरंग होने तक भूनें
शिमला मिर्च और हरि मिर्चें डालकर एक
मिनट तक भूनें
उसके बाद अदरक और लहसून का पेस्ट
डालकर हल्का ब्राउन होने तक भुने फिर
लाल मिर्च,हल्दी, नमक,धनिया पाउडर
डालकर आधा मिनट तक भूनें।
फिर Nutrela Soya चन्क्स डालकर पाँच से सात
मिनटों तक पकाएँ। फिर सॉय सॉस, चिल्ली             
garnished soya chilli sauce,ingredients of soya chilli sauce,soya chilli chunks recipe,recipes of soya chunks,soyabean banane ki vidhi,soyabin in hindi,how to make soyabean
सॉस और टॉमेटो केच्चप डालकर अच्छी तरह
मिलाएँ। ढककर धिमी आँच पर पन्द्रह मिनट तक पकाएँ।
गरमा गरम सोया चिल्ली तैयार है
सजावट के लिए
टेस्टी इंडियन रेसिपी सोया सॉस चंक्स बनाकर उसे हरे धनिया को बारीक़ काटकर उससे सजा सकते हैं
और हम सोया चिल्ली चंक्स को प्याज़ को गोल गोल पतला काटकर सजा सकते हैं
हेल्थ बेनिफिट 
लोहा
कैल्शियम
प्रोटीन
वसा
हड्डियों को मजबूत बनता है
रेशा








टेस्टी इंडियन रेसिपी: उपमा रेसिपी

टेस्टी इंडियन रेसिपी: उपमा रेसिपी
तैयारी का समय=मिनट
कुल समय=मिनट
सर्विंग का समय=मिनट
सजावट का समय=मिनट
रवा उपमा की सामग्री 
    सूजी - 100 ग्राम                                           

sooji upma recipe,upma recipe,recipes of upma,rawa upma,how to make upma,morning nashta,breakfast recipes in hindi

    तेल - दो चमच्च
    मुगफली के दाने - 50 ग्राम
    राई के दाने - एक छोटी चम्मच
   
उबली हुई चने की दाल - 2 छोटे चम्मच
    हरी मिर्च - 2 या 3 बारीक कटी हुई
    अदरक - 1 इंच टुकड़ा (छोटा छोटा काट लीजिये)
    हरी मटर के दाने - आधा कटोरी
    गाजर - एक छोटी कटोरी कटी हुई
    घी - 1 चमच्च
    हरा धनियाँ - 50 ग्राम बारीक कटा हुआ
   नमक - स्वादानुसार

टेस्टी इंडियन रेसिपी उपमा बनाने की विधि
रवा उपमा रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले मूगफली    

suji upma recipes,sooji upma recipe,upma recipe,recipes of upma,rawa upma,how to make upma,morning nashta,breakfast recipes in hindi
के दानों को भून कर छील लीजिये.सूजी को सूखी कढ़ाई
में हल्का भूरा होने तक भूनिये.भुनी सूजी को किसी प्लेट
में निकाल लीजिये.कढ़ाई मे घी डाल कर गरम करिये.
राई के दाने डाल दीजिये, दाने कढ़कढ़ाहट के साथ भुनने

लगेगे,उबली हुई चने की दाल डालिये, दाल के दाने हल्के
ब्राउन होने के बाद मूंगफली के दाने डालकर हल्का सा 
भूनिये, हरी मिर्च और अदरकर डालकर थोड़ा सा भूनिये. 
मटर के दाने और कटे हुये गाजर भी डाल दीजिये,
सब्जियों को 2-3 मिनिटतक भूनिये. इसके बाद Suji Upma 
garnished sooji upma,sooji upma recipe,upma recipe,recipes of upma,rawa upma,how to make upma,morning nashta,breakfast recipes in hindi

का तीन गुना पानी और नमक डाल दीजिये,सूजी डाल
कर चमचे से चला दीजिये . जब सूजी के पानी में उबाल
आने लगे ,तब आप उसे चमचे से चलाते जाइये घोल गाढ़ा
होता जायेगा और थोड़ी ही देर में हलवा जैसा
लगने लगेगा. रवा उपमा को चमचे से चलाते हुये 3-4
मिनिट तक पकाइये, देशी घी डालकर मिला लीजिये.
स्वादिष्ट रवा उपमा तैयार है.
सजावट के लिए
Recipe Of  Upma को प्याले में निकाल लीजिये और हरा धनियाँ ऊपर से डालकर सजाइये, हरे धनिये की चटनी के साथ परोसिये और खाइये.
रवा उपमा के हेल्थ बेनिफिट
1. पाचन तंत्र को बनाए मजबूत
2. एनिमिया मे है फायदेमंद
3. बढाए शरीर मे एनर्जी
4. मधुमेह से पीड़ित लोगो के लिए अच्छा होता है 

5. मोटापे को कण्ट्रोल करता है