Tuesday, May 23, 2017

टेस्टी इंडियन रेसिपी: पालक पनीर

टेस्टी इंडियन रेसिपी: पालक पनीर
               
                         तैयारी का समय : 10  से 15 मिनट
                         खाना पकाने के समय : 10 -15 मिनट
                         खाना पकाने का स्तर : मध्य
  
                         स्वाद : मसालेदार 
Paneer Recipes सामग्री
  • पालक (Spinach) -  500 ग्राम
  • चीनी -आधा छोटी चम्मच (यदि आप चाहें)   
    ingredients of palak panir,yummy palak panir
  • पनीर - 300 ग्राम 
  • तेल - 2- 4 टेबिल स्पून
  • हींग - 1- 2चुटकी
  • जीरा - आधा छोटी चम्मच
  • हल्दी पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
  • टमाटर - 2- 3
  • हरी मिर्च - 2
  • अदरक - 1 इंच लम्बा टुकड़ा
  • क्रीम या मलाई - 2 टेबिल स्पून
  • लाल मिर्च - 1/4 छोटी चम्मच से कम 
  • नमक - स्वादानुसार 
  • गरम मसाला - 1/4  छोटी चम्मच से कम 
 टेस्टी पालक पनीर बनाने की विधि  
  • Recipes Of Palak Paneer बनाने के लिए पालक की डंडियाँ तोड़ कर हटा दीजिये
  • पत्तों को अच्छी तरह 2 बार धो कर एक बड़े बर्तन में डालिये
  •  चौथाई कप पानी और चीनी डाल दीजिये     
  • ढक कर उबालने रख दीजिये, 5-6 मिनिट में
  • पालक (Palak Recipes) उबल जाता है.                                   
    how to make palak panir in hindi
  • गैस बन्द कर दीजिये.
  • पनीर के चौकोर टुकड़े काट लीजिये.
  • आप पनीर को तल कर या बिना तले दोनों तरीके से तरी में डाल सकती हैं.पालक पनीर रेसिपीज सबको पसंद होती है
  • पनीर को तलने के लिये नान स्टिक तवा गरम कीजिये, थोड़ा सा तेल डालिये
  • और पनीर के टुकड़े तवे पर डाल कर दोनों ओर हल्का ब्राउन होने तक तल लीजिये
  • टमाटर को धोइये,टुकड़ों में काटिये. हरी मिर्च को धोइये.
  • अदरक को छीलिये, धोइये और 3-4 टूकड़े कर लीजिये.
  • इन सबको मिक्सी से बारीक पीस लीजिये.
  • कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये        
    garnished palak panir with malai,yummy palak panir
  • गरम तेल में हींग और जीरा डाल दीजिये.
  • जीरा भुनने के बाद, हल्दी पाउडर और कसूरी मैथी डालिये
  • इस मसाले में टमाटर, अदरक, हरी मिर्च का पेस्ट डाल दीजिये
  • और मसाले को 2 मिनिट भूनिये, क्रीम या मलाई डालिये और
  • मसाले जब तक भूनिये तब तक मसाले के ऊपर तेल न तैरने लगे.
  • उबाले गये पालक को ठंडा होने के बाद मिक्सी से बारीक पीस लीजिये
  • पालक के पेस्ट को भुने हुये मसाले में मिला दीजिये.
  • तरी में अपने अनुसार आपको जितनी गाड़ी या पतली रखनी है
  • पानी और नमक डाल दीजिये, उबाल आने के बाद पनीर के टुकड़े डाल दीजिये
  • 2 - 3 मिनिट ढककर, धीमी आग पर पकाइये. गैस बन्द कर दीजिये.
  • Palak Paneer Recipes In Hindi की सब्जी तैयार है. पालक पनीर की सब्जी में गरम मसाला मिला दीजिये.
  • पालक पनीर की सब्जी को प्याले में निकालिये.
  • एक छोटी चम्मच मलाई डाल कर सजाइये.
  • गरमा गरम सब्जी चपाती या नान के साथ परोसिये और खाइये.
सुझाव
  • अगर आप सब्जी में प्याज डालना चाहते हैं
  • तब एक  प्याज को छोटा छोटा काट कर
  • जीरा भूनने के बाद तेल में डाल कर हल्का ब्राउन होने
  • तक भून लीजिये, और इसके बाद पालक पनीर की सब्जी बना लीजिये.
सजावट के लिए:
सजावट के लिए हम पालक पनीर के ऊपर मलाई या मक्खन भी डाल सकते हैं

हेल्थ बेनिफिट ऑफ़ टेस्टी इंडियन रेसिपी For पालक पनीर
  • वजन कम और ब्लड प्रेसर कंट्रोल करता है
  • हार्ट अटैक या दिल से जुडी बीमारियों को ठीक करता है
  • आँखों के लिए अच्छा होता है
  • गठिया के रोग में अच्छा रहता है
  • पेट की बीमारिया अल्सर, अपच, कब्ज दूर होती है
  • इसमें विटामिन c होता है
  • विटामिन k भी होता है जिससे हड्डिया मजबूत होती है
  • कैल्शियम की कमी को दूर करता है
  • पालक खाने से त्वचा स्वच्छ रहती है


No comments:

Post a Comment